सोढ़ी गुलाबपुरा में निजी बस ने मोटरसाईकल को मारी टक्कर !मोटरसाईकल चालक की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोढ़ी गुलाबपुरा में निजी बस ने मोटरसाईकल को मारी टक्कर !मोटरसाईकल चालक की मौत
पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत गांव सोडी गुलाबपुरा के पास एक बस न० HP69A0529 और मोटर साईकिल न० HP12Q6487 में टक्कर हुई जिसमें मोटरसाइकिल चालक सर्वजीत सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव नंगल ढक्का डाक० खिल्लियां तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 23 साल की सिर में चोट लगने पर स्थानीय लोगों की सहायता से सी०एच०सी० नालागढ़ पहुँचाया गया, जहाँ डाक्टर ने सर्वजीत सिंह उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया है | यह हादसा बस (जलपा) चालक द्वारा बस को लापरवाही व तेज रफ्तार के चलाने के कारण हुआ है, जिस पर बस चालक के खिलाफ उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool