दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में हरप्रीत सिंह उर्फ़ ‘हैप्पी’,को सोशल इंटेलिजेंस वेब (AI Web) की सहायता से रोपड़ (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में हरप्रीत सिंह उर्फ़ ‘हैप्पी’,को सोशल इंटेलिजेंस वेब (AI Web) की सहायता से रोपड़ (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की 22 मई 2024 को पुलिस थाना मानपुरा में गुरप्रीत सिंह, पुत्र श्री सुलेख चंद, निवासी गांव ढाणा, डा० भाटियां, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हि०प्र०, उम्र 28 वर्ष, ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी स्कूटी न० HP12M8592 बागबानिया से चोरी हो गई थी। इस पर बद्दी पुलिस के असममित सोशल इंटेलिजेंस वेब (AI Web) ने अपनी कुशल तकनीकी व चतुराई से एक और बड़े मामले का पर्दाफाश कर दिया।

और हरप्रीत सिंह उर्फ़ ‘हैप्पी’,पुत्र श्री हरचंद सिंह, निवासी भओवाल, डाक० चमकौर साहिब, तहसील व जिला रोपड़, पंजाब, उम्र 28 वर्ष, को रोपड़ (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया।
हरप्रीत सिंह उर्फ़ ‘हैप्पी’ पहले भी चोरी और मादक पदार्थ (चिट्टा) से संबंधित तीन अन्य मामलों में संलिप्त पाया गया है।
AI Web की इस सफलता से साबित हो गया है कि बद्दी पुलिस क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई भी छुपने की जगह नहीं छोड़ेगी।
और कई और खुलासे होने की उम्मीद है

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool