व्हात्सप्प व टेलीग्राम जॉइन करवा कर पार्ट टाईम जॉब के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 19,75,000/- रू० की ठगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

व्हात्सप्प व टेलीग्राम जॉइन करवा कर पार्ट टाईम जॉब के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 19,75,000/- रू० की ठगी
पप्पू शर्मा पुत्र स्व० तिलक राम निवासी गांव व डाक० रैहन तह० फतेहपुर जिला कांगडा हि०प्र० ने पुलिस थाना नालागढ़ में एक शिकायत दी की उन्हें विभूतिखंड में रहने वाले अंकुर उपाध्याय के मोबाइल फोन पर एक मेसेज आया। मेसेज भेजने वाले ने उन्हें घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। उसके बाद उन्हें टेलिग्राम पर ले आया और। पप्पू शर्मा जालसाजों की बातों में आ गया और उनके साथ व्हात्सप्प व टेलीग्राम जॉइन करवा कर पार्ट टाईम जॉब के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 19,75,000/- रू० की ठगी हो गयी जिसकी शिकायत थाना नालागढ़ में दी है और पुलिस ने ने जालसाजों के खिलाफ नालागढ़ थाने में केस दर्ज कर लिया है ।और पुलिस आगामी जाँच में जुट गयी है

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool