कैंचीमोड़ के बाहर बने फ्लाईओवर पर कीरतपुर की तरफ जा रहे एक मोटरसाईकिल सवार ने सडक किनारे खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी

कैंचीमोड़ के बाहर बने फ्लाईओवर पर कीरतपुर की तरफ जा रहे एक मोटरसाईकिल सवार ने सडक किनारे खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नम्बर 1 कैंचीमोड़ के बाहर बने फ्लाईओवर पर कीरतपुर की तरफ जा रहे एक मोटरसाईकिल सवार ने सडक किनारे खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी | टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साईकिल की टक्कर से कार का पिछला शीशा भी टूट गया और बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसे सीएचसी स्वारघाट की एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स बिलासपुर ले जाया गया है | इस हादसे में मोटर साईकिल चालक का दाहिनी बाजू फैक्चर हो गया है | घायल मोटरसाईकिल चालक की पहचान आजाद सिंह पुत्र नफे सिंह निवासी कृष्णा नगर बाला जी चौक जाटल रोड पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है | हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम भी मौके पर पहुंची और इस हादसे के सम्बन्ध में आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद सिंह अपनी मोटरसाईकिल नम्बर HR6BG-2351 पर कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कीरतपुर की तरफ जा रहा था और जब वह फोरलेन की टनल नम्बर 1 कैंचीमोड़ को क्रॉस करके कैंचीमोड़ फ्लाईओवर पर पहुंचा तो यहाँ पर उसका मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़ी कार नम्बर HP23E-7817 से पीछे से टकरा गया | इस हादसे में जहाँ मोटर साईकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हुआ तो वहीँ कार और मोटरसाईकिल का भी काफी नुकसान हुआ है | हादसे की सूचना मिलने के बाद सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के पायलट शशिपाल और ईएमटी चंदन कुमार एम्बुलेंस लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए एम्स बिलासपुर छोड़कर आए है |
108 एम्बुलेंस बनी वरदान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस आम जनता के साथ-साथ, सडक हादसों में हुए घायलों के लिए भी वरदान साबित हो रही है | कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर लगातार हादसे हो रहे है और यह एम्बुलेंस इन हादसों में हो रहे घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उन्हें एक नई जिन्दगी दे रही है |

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने नालागढ़ के एपीआई यूनिट का किया लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया लोकार्पण, 500 करोड़ की लागत से तैयार हुई है यूनिट एंटीबाइटिक दवाइयों के रॉ मैटिरियल तैयार होंगे इस यूनिट से देश में एंटीबाइटिक मेडिसिन के रॉ मैटिरियल की 50 फीसदी मांग नालागढ़ से होगी पूरी

हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने नालागढ़ के एपीआई यूनिट का किया लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया लोकार्पण, 500 करोड़ की लागत से तैयार हुई है यूनिट एंटीबाइटिक दवाइयों के रॉ मैटिरियल तैयार होंगे इस यूनिट से देश में एंटीबाइटिक मेडिसिन के रॉ मैटिरियल की 50 फीसदी मांग नालागढ़ से होगी पूरी

हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है