हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

फतेहपुर:- रविन्द्र चौधरी

पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत आती उपतहसील राजा का तालाब के एक रेस्टोरेंट के बाहर मंगलवार सुबह खुली हट में से पुलिस ने मंगलवार सुबह 96 पेटी अवैध शराब बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की । जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रैहन पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने अपनी टीम सहित राजा का तालाब के एक रेस्टोरेंट में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। इस दौराहिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराबन टीम ने रेस्टोरेंट के बाहर बनी खुली हट में से अवैध रूप से रखी हुई 96 पेटी देसी शराब बरामद की । रैहन पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कि पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न के दिशा निर्देशानुसार त्योहारी सीजन के चलते पुलिस द्वारा गश्त को बढ़ाया गया है । इसके चलते गश्त के दौरान पुलिस द्वारा राजा का तालाब के रेस्टोरेंट के बाहर बनी हुई एक हट में से अवैध रूप से रखी हुई 96 पेटी देसी शराब को बरामद किया है ।

हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

उन्होंने बताया कि इस विषय में रेस्टोरेंट मालिक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मौके पर आवकारी एवं कराधान विभाग के असिस्टेंट स्टेट टैक्सेस सर्कल ऑफिसर पवन ठाकुर व स्टेट टैक्सेस ऑफिसर जाच्छ देव राज जरियाल भी साथ थे । इस बीच रेस्टोरेंट के मालिक प्रवीण कुमार का कहना है कि उक्त शराब उसकी नहीं है । उसके रेस्टोरेंट के अंदर एक भी बोतल शराब को नहीं पाई गई है । जो भी शराब पकड़ी गई है वो रेस्टोरेंट के बाहर बनी एक हट में से बरामद की गई है । हम रेस्टोरेंट को रात 9 बजे बंद कर देते हैं । हट बाहर खुले क्षेत्र में है और गेट न होने की वजह से अन्य व्यक्ति ने रात को शराब को वहां रख दिया है । जिला पुलिस एसपी अशोक रत्न इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने अवैध शराब बरामद करके मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है