प्रदेश की सहकारी सभाएं होंगी ऑनलाइन |

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदेश की सहकारी सभाएं होंगी ऑनलाइन |
सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटीयों पर कसेगा छिकंजा नहीं चलेगी मनमर्जी |
जनता के पैसे की होंगी सुरक्षा |
लापरवाही करने वाले अधिकारीयों पर होंगी कार्यवाही |

कांगडा विजय समयाल

अब प्रदेश मे सहकारी विभाग मे सहकारी सभाओ कि मनमर्जी नहीं चलेगी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश की सभी सहकारी सभाओं को ऑनलाइन किया जा रहा हैं इससे प्रबंधक कमेटीयां की मनमर्जी बंद हो जाएगी | उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं में रिक्त चल रहे पदों को अगर किसी बिशेष व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए प्रबंधक कमेटीयां पद को नहीं भर रही और विभाग को इसकी जानकारी हैं तो विभागीय अधिकारी तथा प्रबंधक कमेटी पर कार्यवाही की जाएगी तथा सभा को होने वाले नुक्सान का भी दायित्व तह किया जाऐगा |
यह शब्द प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सहकारिता,परिवहन मंत्री व जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने
मिडिया द्वारा सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटीयों पर पूछे प्रश्न पर कहे । उन्होंने कहा कि अब कमेटीयों कि मनमर्जी नहीं चलेगी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश की सभी सहकारी सभाओं को ऑनलाइन किया जा रहा हैं इससे प्रबंधक कमेटीयां की मनमर्जी बंद हो जाएगी | उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं में रिक्त चल रहे पदों को अगर किसी बिशेष व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए प्रबंधक कमेटीयां पद को नहीं भर रही और विभाग को इसकी जानकारी हैं तो विभागीय अधिकारी तथा प्रबंधक कमेटी पर कार्यवाही की जाएगी तथा सभा को होने वाले नुक्सान का भी दायित्व तह किया जाऐगा | उन्होंने कहा कुछ शिकायते मिल रही हैँ कि कुछ सचिव सेवानिवृत होने के बाद भी अगर सभा में काम कर रहे हैँ व वेतन ले रहे हैँ जिस पर जांच के आदेश दे दिए गये है । व जांच उपरांत उन पर कार्यवाही की जाएगी | उन्होंने कहा कि सभाओं को ऑनलाइन करने के लिए चार लाख रूपए दिए जा रहे हैं इससे सभाओं में होने वाले घोटालों से भी वचा जा सकेगा | उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र को सुदृढ़ करना सरकार का लक्ष्य हैं | उन्होंने कहा कि आज सहकारी क्षेत्र ने बी एस सी नर्सिंग, लो कॉलेज भी खोले जा रहे हैं इससे गरीब बच्चों को भी बी एस सी नर्सिंग तथा लो करने का भी मौका मिल रहा हैं |

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool