शिमला में संजौली मस्जिद के बाद अब राम कृष्ण मंदिर पर विवाद शुरू हो गया है. इस मंदिर पर कब्जा करने को लेकर शनिवार देर रात करीब एक बजे ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच खूब मारपीट हुई है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिमला में संजौली मस्जिद के बाद अब राम कृष्ण मंदिर पर विवाद शुरू हो गया है. इस मंदिर पर कब्जा करने को लेकर शनिवार देर रात करीब एक बजे ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच खूब मारपीट हुई है. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई. देर रात ब्रह्म समाज के लोग पूजा और ध्यान करने पहुंचे थे, वहीं राम कृष्ण मिशन के लोग भी वहां पहुंचे हुए थे. पहले दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हुई फिर थोड़ी ही देर बाद दोनों पक्ष आंदोलन पर उतर आए.

आंदोलनकारियों ने आश्रम के प्रबंधकों पर लगाया आरोप
आंदोलनकारियों ने आश्रम के प्रबंधकों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया और दोनों तरफ से टकराव शुरू हो गया, जिसमें कई लोगों को चोटें भी आईं. इस दौरान आश्रम को भी काफी नुकसान हुआ. स्तिथि को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
दोनों पक्ष मंदिर पर जमा रहे अपना हक

यह मंदिर होटल लैंडमार्क शिमला के पास स्थित है जो रामकृष्ण मिशन के नाम से प्रसिद्ध है. यह एक संपत्ति विवाद बन रहा है, जिसे प्रशासन व पुलिस सुलझाने का प्रयास कर रही है. ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन का विवाद धीरे-धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है. दोनों पक्ष इस संपत्ति पर अपना हक जमा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से एएसपी शिमला नवदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर है.

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool