शिमलाः (रिपोर्टःचमन शर्मा ) पंजाब मोहाली के सोहाना में हुए बिल्डिंग हादसे की वजह से हिमाचल के प्रदेश के एक परिवार में भी मातम पसर गया. बेटी की शादी की तैयारी कर रहा परिवार अब उसी बेटी के शव का इंतजार कर रहा है.
इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की एक लड़की की मौत हो गई. मृतक की पहचान 29 साल की दृष्टि वर्मा के रूप में हुई. दृष्टि और उसका मंगेतर हाल ही में शादी की तैयारियों में थे, लेकिन इस हादसे ने उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना चकनाचूर कर दिया. बता दें कि दृष्टि वर्मा की हाल ही के महीनों में शादी तय हुई थी.
पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के गिरने से बड़ा हादसा हुआ। घटना के बाद यहां एनडीआरएफ और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। मलबे में दबे 5 लोगों में से एक लड़की को रात में निकालकर अस्पताल ले जाया गया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहाली के कार्यवाहक डिप्टी कमिश्नर विराज एस तिड़के ने बताया कि मृतक लड़की दृष्टि वर्मा (20) हिमाचल प्रदेश के ठियोग की रहने वाली थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके
चार अन्य लोग बिल्डिंग के मलबे में फंसे हैं
मोहाली में यह हादसा शनिवार शाम 4:30 बजे हुआ। एनडीआरएफ और सेना की टीमें रातभर मलबा हटाने में लगी रहीं। इसके लिए JCB मशीनों और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है। साइट पर पानी भर जाने से रेस्क्यू में मुश्किलें बढ़ गई हैं। डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर मौजूद है।
बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर जिम में थे लोग
हादसे में बाल-बाल बचे जिम ट्रेनर ने बताया कि बिल्डिंग के तीन फ्लोर पर जिम था, जबकि ऊपर के दो फ्लोर पर लोग किराए पर रहते थे। हादसे के वक्त जिम में कम लोग मौजूद थे। रविवार को एक महिला अपने पति को ढूंढते हुए मौके पर पहुंची। उसका पति जिम करने आया था और हादसे के बाद से उसका फोन बंद है।
10 साल पुरानी बिल्डिंग, मालिक पर FIR
पंजाब पुलिस ने बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि दोनों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत लापरवाही की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धरासायी हुई बिल्डिंग करीब 10 साल पुरानी थी। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे इमारत की नींव कमजोर हो गई और यह हादसा हुआ