स्वारघाट के बैहल में 10.06 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के दो बड़े चिट्टा तस्कर दबौचे

स्वारघाट के बैहल में 10.06 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के दो बड़े चिट्टा तस्कर दबौचे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्वारघाट के बैहल में 10.06 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के दो बड़े चिट्टा तस्कर दबौचे , बिलासपुर,मंडी और कुल्लू जिलो में करते है चिट्टे की सप्लाई, स्पेशल डिटेक्शन टीम ने बैहल के माजरा चौक पर नाकाबंदी कर धरे आरोपी तस्कर

, स्वारघाट (राजेंद्र ठाकुर)

 

बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने मंगलवार देर शाम स्वारघाट के बैहल में नाकाबंदी के दौरान पंजाब राज्य के दो मुख्य तस्करों को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा है | इस सम्बन्ध में टीम ने दोनों चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही हेतु पुलिस थाना कोट को सौंप दिया है | दोनों आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह उम्र 18 साल पुत्र नरेंद्र सिंह गाँव व डाकघर मस्सेवाल तहसील रोपड़ पंजाब और गुरबिंद्र सिंह उम्र 27 साल पुत्र निरंजन सिंह गाँव मंझेर डाकघर मस्सेवाल तहसील रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है | इनमे से सुखबीर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह को पहले भी इसी टीम द्वारा चिट्टे की भारी मात्रा के साथ पकड़ा था और पुलिस थाना स्वारघाट में इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्दमा दर्ज है | सुखबीर सिंह पंजाब के मस्सेवाल में चिट्टे का सबसे बड़ा तस्कर है जोकि पंजाब के साथ-साथ हिमाचल के बिलासपुर , मंडी और कुल्लू जिलों में चिट्टे की सप्लाई करता है |
जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने बैहल के माजरा चौक पर नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी | इस दौरान टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को चैकिंग के लिए रोका | शक के आधार पर टीम ने इन दोनों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से चिट्टे की खेप बरामद हुई जिसका वजन करने पर यह 10.06 ग्राम पाया गया | टीम ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करने के बाद पुलिस थाना कोट की पुलिस टीम को सौंप दिया है |

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजटः मुख्यमंत्री भाजपा ने गरीबों के हकों को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को दी सब्सिडी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का भी किया वायदा

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजटः मुख्यमंत्री भाजपा ने गरीबों के हकों को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को दी सब्सिडी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का भी किया वायदा