शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने होटल मैनेजर को नशे में धुत पुलिस वालों ने पीट पीट कर मार डाला, सहायक मैनेजर भी गंभीर रूप से जख्मी पठानकोट रेफर!
चम्बा ( वीरेंदर शर्मा )चम्बा के :बनीखेत स्थित होटल मैनेजर को नशे में धुत पुलिस वालों ने पीट पीट कर मार डाला, सहायक मैनेजर भी गंभीर रूप से जख्मी पठानकोट रेफर परिवार एवं स्थानीय लोगों ने बनीखेत मुख्य सड़क मार्ग NH154A को जाम किया और होटल मैनेजर राजेंद्र के हत्यारे पुलिस वालों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं
मामला नववर्ष के अवसर पर कुछ पुलिस के जवान बिना इनविटेशन होटल में दाखिल हो गए और वहां पहले से चल रही पार्टी में शामिल हो गए। नशा अधिक होने पर हुड़दंग मचाने लगे। होटल स्टाफ के अनुसार उन्हें स्टाफ के लोगों ने समझने की कोशिश की तो वह उनके साथ उलझ गए मामला इतना बढ़ गया की हिमाचल पुलिस जवानों ने होटल मैनेजर को जान से मार दिया
जिला चम्बा पुलिस अधीक्षक यादव ने बोला मोके पर पहुंचे