ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने से किया इनकार, बताई वजह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी - India TV Hindi

Image Source : PTI
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी

कोलकाताः बीजेपी और टीएमसी के बीच तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को साफ कर दिया है कि वह और उनकी पार्टी के नेता रविवार को होने वाले नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगीं। ममता ने कहा कि अभी तक न तो उन्हें निमंत्रण मिला है और न ही वो वहां जाएंगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को कोई नहीं चाहता कि वे प्रधानमंत्री बनें। हार के बाद उचित यही था कि वे अपनी कुर्सी छोड़ देते।

शुभकामनाएं देने से किया इनकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं। मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मज़बूत बनाए। 

इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात

ममता बनर्जी ने कहा कि जनादेश के बाद नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए। आज भले ही ‘इंडिया’ गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल ऐसा नहीं होगा। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि केंद्र को सभी राज्यों का बकाया चुकाना होगा। सीएए को रद्द किया जाना चाहिए, हम संसद में यह मांग उठाएंगे। 

पार्टी सांसदों के साथ ममता बनर्जी

Image Source : PTI

पार्टी सांसदों के साथ ममता बनर्जी

बंगाल में टीएमसी ने जीती है 29 सीटें

 बता दें कि तृणमूल ने बंगाल में अपना वर्चस्व कायम रखा है और पार्टी ने प्रदेश की 42 में से 29 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है। राज्य में, मुख्य विपक्षी दल भाजपा की सीट संख्या घट कर 12 रह गई, जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत मिली। टीएमसी ने बंगाल बीजेपी के बड़े नेताओं को हराया। वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी टीएमसी उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने हराया।

रिपोर्ट- ओंकार सरकार

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool