राष्ट्रीय पोषण माह के तहत :आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया पोषण दिवस, गर्भवतियों की हुई गोदभराई

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत :आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया पोषण दिवस, गर्भवतियों की हुई गोदभराई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत :आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया पोषण दिवस, गर्भवतियों की हुई गोदभराई
नालागढ़ । मातृ पोषण स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से नालागढ़ बृत के आंगनबाड़ी खेड़ा चक 2 केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई। गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई।राष्ट्रीय पोषण माह के तहत :आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया पोषण दिवस, गर्भवतियों की हुई गोदभराई

सरकार बेहतर पोषण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करती है। इसके तहत प्रत्येक माह की सात तारीख को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सात से नौ महीने की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई जाती है।

एन आर नेगी CDPO नालागढ़ ने बताया कि खेड़ा पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र में जागरूक शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर गर्वबती महिलाओं की गोदभराई की गयी दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गर्भावस्था में खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। साथ ही जिन महिलाओं में खून की कमी हो,
इस अवसर पर परिवेक्षक उर्मिला धीमान व् आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता शिव देइ ,गुरमीत कौर पूनम शर्मा नीरू निर्मला मीना रीना सहित कई महिलाओं से भाग लिया

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool