_महाराणा प्रताप सागर पौंग झील में डाला जा रहा है मछली का बीज

_महाराणा प्रताप सागर पौंग झील में डाला जा रहा है मछली का बीज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

_महाराणा प्रताप सागर पौंग झील में डाला जा रहा है मछली का बीज
_ कांगड़ा विजय समयाल

महाराणा प्रताप सागर (पौंग झील) में कतला, रोहू, मोरी व ग्रास कार्प मछली प्रजातियों का बीज डाला जा रहा है जिसका साईज 70 एम एम से उपर का है। हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग के निदेशक श्री विवेक चंदेल जी ने बताया कि पौंग झील में इस वर्ष कुल 65 लाख मछली का बीज डाला जा रहा है। कतला प्रजाति का 30 लाख, रोहू प्रजाति का 20 लाख, मोरी प्रजाति का 5 लाख व ग्रास कार्प प्रजाति का कुल 10 लाख बीज डाला जा रहा है।

_महाराणा प्रताप सागर पौंग झील में डाला जा रहा है मछली का बीज

अभी तक कतला मछली का 3,49,929 रोहू का 6,43,680, मोरी मछली का 1,74,484 तथा ग्रास कार्प मछली का 7,62,770 बीज डाला जा चुका है। पौंग जलाशय के सिहाल नामक स्थान पर विभाग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक (डा० राकेश कुमार), स्थानीय मत्स्य सहकारी सभा के सदस्यों व मछुआरों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मत्स्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में डाला जा रहा है। इसके अतितिक्त बचे हुए बीज का संग्रहण भी जल्द ही पौंग जलाशय के उपयुक्त स्थानों पर कर दिया जायेगा। मत्स्य मण्डल पौंग जलाश्य के सहायक निदेशक श्री संदीप कुमार ने बताया कि पौंग जलाशय में 15 सहकारी सभाओं के कुल 3338 मछुआरे मछली पकड़कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। मछली बीज डालने से झील से मछली आपूर्ति पूरी होगी, तथा इस पर निर्भर मछुआरों की आय में भी वृद्धि होगी।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजटः मुख्यमंत्री भाजपा ने गरीबों के हकों को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को दी सब्सिडी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का भी किया वायदा

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजटः मुख्यमंत्री भाजपा ने गरीबों के हकों को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को दी सब्सिडी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का भी किया वायदा