30 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ जिला कुल्लू का युवक गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

30 ग्राम चिट्टे की खेप के साथ जिला कुल्लू का युवक गिरफ्तार , एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन के टनल नम्बर 2 थापना-मेहला के पास नाके के दौरान मिली कामयाबी

स्वारघाट- राजेंद्र ठाकुर

एंटी नारकोटिकस टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुल्लू की टीम ने शनिवार सुबह कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के टनल नंबर दो थापना-नरली के पास नाके के दौरान वॉल्वो बस में सवार कुल्लू के एक युवक से 30 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है | ये वॉल्वो बस दिल्ली से कुल्लू जा रही थी | आरोपी युवक की पहचान रजत उम्र 30 साल पुत्र राजेश कुमार गांव दवाड़ा डाकघर डोभी तहसील और जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है | एएनटीएफ टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को आगामी कारवाई हेतु पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है | एएनटीएफ कुल्लू की इस टीम में हेड कांस्टेबल समद नम्बर 08, हेड कांस्टेबल विकास, हेड कांस्टेबल सारंग और कांस्टेबल संदीप शामिल है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के टनल नंबर दो थापना-नरली के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी | इस दौरान टीम ने दिल्ली से कुल्लू की तरफ जा रही वॉल्वो बस नम्बर UP81-DT-3301 को चैकिंग के लिए रोका और टीम जब बस में चढ़ी तो बस में सवार एक युवक टीम को देख बुरी तरह से घबरा गया , जिस पर टीम को शक हुआ और युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ |

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजटः मुख्यमंत्री भाजपा ने गरीबों के हकों को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को दी सब्सिडी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का भी किया वायदा

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजटः मुख्यमंत्री भाजपा ने गरीबों के हकों को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को दी सब्सिडी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का भी किया वायदा