प्रदेश में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बोले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश में शांतिपूर्ण हो आंदोलन लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने की किसी को नहीं इजाज़त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदेश में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बोले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश में शांतिपूर्ण हो आंदोलन लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने की किसी को नहीं इजाज़त

शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण से शुरू हुए विवाद के बाद प्रदेश भर में धरने और प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. बीते रोज प्रदेश भर में देवभूमि संघर्ष समिति के आह्वान पर धरने और प्रदर्शन हुए तो वहीं उससे पहले शिमला में शांति के लिए वाम दलों ने भी शांति मार्च निकाला. प्रदेश में हो रहे इन प्रदर्शनों को लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण आंदोलन करने और प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने की अपील की है.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश में हो रहे आंदोलनों को लेकर कहा कि वह इस बात की अपील जरूर करेंगे की सभी को प्रदेश में सौहार्द बनाकर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आंदोलन हो मगर शांतिपूर्ण तरीके से होने चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को शासन और प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने की पूरी आजादी है मगर उसे शांतिपूर्ण तरीके से रखना चाहिए इस दौरान शिव प्रताप शुक्ला ने कहा की किसी भी व्यक्ति को अपनी बात कहने की छूट ज़रूर है लेकिन लोन ऑर्डर को हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है.

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool