स्वारघाट — राजेंद्र ठाकुर
जिला बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है । स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्वारघाट के करमाला के पास कार चालक कुल्लू के व्यक्ति से 3 किलो 39 ग्राम चरस की खेप पकड़ी है । टीम ने आरोपी व्यक्ति को आगामी कार्यवाही हेतु पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है । आरोपी की पहचान अजय कुमार उम्र 26 साल सुपुत्र मोती राम निवासी गांव सिहण डाकघर बजाहरा तहसील सैंज जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है ।
जानकारी के अनुसार टीम ने कीरतपुर- नेरचौक फोरलेन पर करमाला के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान टीम ने कुल्लू से आ रही कार नम्बर एचपी 01 के 9360 को चेकिंग के लिए रोका और जब चालक सीट के नीचे रखें हुये बैंग की तलाशी लेने पर कार चालक के कब्जे से 3 किलो 39 ग्राम चरस बरामद हुई । बता दें कि बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है । यह टीम एक के बाद एक नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेजने का काम कर रही है । अभी हाल ही में इस टीम ने 1 किलो 511 ग्राम चरस की बड़ी खेप पकड़ी थी कि अब टीम ने इस साल की सबसे बड़ी खेप 4 नवम्बर देर रात को पकड़ी है जोकि 3 किलो 39 ग्राम चरस है ।