नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्ता
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा
बिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास पर
देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस
नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों में संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास पर गए हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर सभी राज्यों के लोगों के साथ बिहार दिवस मनाया जा रहा है।
मनोज तिवारी ने कहा कि हर एक राज्य का अपना इतिहास होता है और उन्होंने बिहार के इतिहास पर विस्तार से जानकारी सांझा की उन्होंने हिमाचल का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के लोगों का ध्यान रखा है और उन्हें रोजगार के अवसर के साथ-साथ प्यार से रखा है इससे एक दूसरे राज्यों के लोगों में आपसे प्यार बढ़ता है उन्होंने कहा कि बिहार ने बहुत बड़ी तरक्की की है उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ा है और बिहार में एयरपोर्ट की संख्या भी बड़ी है उन्होंने बिहार के रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब भी बिहार में विधानसभा, लोकसभा, नगर निगम के चुनाव हो तो आप अपनी जिंदगी क्या कुछ समय निकालकर इस लोकतंत्र के पर्व में अपना हिस्सा ले और अपने-अपने मत का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने एक उदाहरण देखते हुए कहा कि दिल्ली में एक नेता कह रहे थे कि वह जब तक वह जिंदा रहेंगे तब तक दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं बन सकती उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार भी बनी और मनोज तिवारी ने कहा कि सत्ता ही सब कुछ नहीं है वह लोकतंत्र का ध्यान रखकर काम करें उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने सिद्ध किया है और आगे बिहार के चुनाव में भी सिद्ध करेंगे। नीतीश कुमार पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके यह तो स्वास्थ्य को लेकर ईशु आ जाते हैं इसमें राजनीति की कोई बात नहीं है!
हिमाचल के पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की 22 से विहार उत्सव लगातार मनाया जा रहा है उसी के तहत हिमाचल भाजपा ने विहार प्रदेश के गौरव और वहां की प्रगति हुई है विहार के साथ साथ देश में जो प्रगति हुई है उस संदर्व में जहाँ जहाँ हमारे विहार के भाई वहन है उन सबके बिच इस दिवस को मनाया जा रहा है !उस दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल में यह कार्यकर्म आयोजित किया है हिमाचल ने भी बहुत तरक्की की है इस तरक्की में इन लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान है
