नालागढ़—आवासीय पीरस्थान सोसाइटी ने लखदाता पीर मंदिर में कार्यक्रम के साथ की कार्यप्रणाली की शुरुआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालागढ़—आवासीय पीरस्थान सोसाइटी ने लखदाता पीर मंदिर में कार्यक्रम के साथ की कार्यप्रणाली की शुरुआत

आवासीय पीरस्थान सोसाइटी के गठन के उपरांत सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को लखदाता पीर मंदिर में शीष नवाकर अपनी कार्यप्रणाली की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान सभी सदस्यों ने सोसाइटी के सुचारू संचालन व क्षेत्र की उन्नति के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष नरेश कुमार, महासचिव बुध राम, उपाध्यक्ष बलजीत कौर, कोषाध्यक्ष अजय पुंडीर, सलाहकार अश्वनी शर्मा तथा मीडिया प्रभारी टेकचंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि—पंचायत के पूर्व प्रधान एवं सोलन जिला भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनीराम काला और उनके साथ आए बलबिंदर सिंह का स्वागत किया।

इस मौके पर सोसाइटी के सदस्य मदन ठाकुर, पवन शर्मा, पूर्व SDO बिजली बोर्ड सुरेश मास्टर, विशन दास, राजीव शर्मा, शिव कुमार, चेतराम (रिटायर्ड सुपरवाइज़र, स्वास्थ्य विभाग) समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाद में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ मुख्य गेट पर सोसाइटी का नया बोर्ड स्थापित किया।
अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि यह कदम क्षेत्र में सामूहिक सहयोग व बेहतर प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

मुख्य अतिथि धनीराम काला ने सोसाइटी के गठन की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी। उन्होंने सोसाइटी की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के लिए सांसद निधि से दो लाख रुपये उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि धनीराम काला और बलबिंदर सिंह को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment