मुख्यमंत्री कल दून विधानसभा क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगातें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोलन, 18 नवंबर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार, 19 नवंबर को सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पेयजल से जुड़ी करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री बद्दी में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 11:15 बजे बरोटीवाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। इसके तुरंत बाद, 11:45 बजे वे नागरिक अस्पताल बद्दी के नए भवन को भी जनता को समर्पित करेंगे। इन दोनों स्वास्थ्य संस्थानों के शुरू होने से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी मजबूती मिलेगी।

दर्जनों परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

मुख्यमंत्री दोपहर 1:10 बजे बद्दी बाजार में रमा उद्योग के समीप आयोजित एक कार्यक्रम में दून विधानसभा क्षेत्र के लिए दर्जनों विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे बद्दी शहर के छूटे हुए हिस्सों के लिए सीवरेज पाइपलाइन और मिनी सचिवालय बद्दी की आधारशिला रखेंगे। पेयजल समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ग्राम चक्कां तथा अप्पर बटेड़ (सत्तीवाला) में 20 नए ट्यूबवेल जनता को समर्पित करेंगे।

शिक्षा और सड़क नेटवर्क को मिलेगी मजबूती

शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री बद्दी के कल्याणपुर में बनने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखेंगे। वे हरिपुर संडोली, सूरज माजरा लबाणा और चक्कां में स्तरोन्नत राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही क्षेत्र के सड़क नेटवर्क को मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री बद्दी-शीतलपुर-जगातखाना सड़क और नाबार्ड के तहत बनने वाले बारघाट-कथलोह-गुनाईं मार्ग का शिलान्यास करेंगे। वे विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित नवनिर्मित बद्दी-साईं-रामशहर सड़क को भी विधिवत रूप से जनता को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री क्षेत्र में 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने वाली योजना का भी शिलान्यास करेंगे।

विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

इन सभी कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे बद्दी की पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान चौक पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दौरे के अंत में वे शाम 3:05 बजे शीतलपुर में प्रस्तावित सैटेलाइट शहर के लिए चयनित स्थल का दौरा भी करेंगे।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें