बद्दी पुलिस की बड़ी कामयाबी — 30.800 किलोग्राम गांजा बरामद**

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बद्दी पुलिस की बड़ी कामयाबी — 30.800 किलोग्राम गांजा बरामद**

बद्दी, 11 नवम्बर 2025:
बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की स्पैशल एक्स सेल टीम ने करीब 30.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, टीम क्षेत्र में गश्त व मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी के दौरान मौजूद थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव मलकुमाजरा स्थित सरसा नदी किनारे जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गांजा छिपाकर रखा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को कुल 30.800 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

इस संबंध में थाना बद्दी में धारा 20, 61, 85 ND&PS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और आगामी अन्वेषण में कार्यवाही जारी है।


N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें