श्री नैना देवी जी के समीपी गांव की राजकीय उच्च पाठशाला डडोह में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्री नैना देवी जी प्रदीप चंदेल
श्री नैना देवी जी के समीपी गांव की राजकीय उच्च पाठशाला डडोह में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेहा मानव सेवा सोसाइटी घुमारवीं के संस्थापक पवन बरूर और डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी निशा गुप्ता ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा स्टाफ और बच्चों ने मुख्य अतिथियों को फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना गायन कर किया पाठशाला की प्रधानाचार्य सुमन शर्मा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। उसके उपरांत बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गई जैसे हिमाचली नाटी, पंजाबी गिद्दा सोलो डांस, कविता, नशे पर नाट्य रूपांतरण, नेपाली डांस, देश भक्ति गीत,आदि करके वहां पर बैठे सभी उपस्थित अभिभावकों तथा अतिथियों का मन मोह लिया इसके उपरांत मुख्य अतिथि पवन बरूर ने बच्चों को अपने प्रेरणादायक संदेश में नशे से दूर रहना रहने की शपथ दिलाई तथा उन्होंने कहा कि मोबाइल का कम प्रयोग और उसका सदुपयोग करें दृढ़ निश्चय समर्पण अपने कर्तव्य का निर्वहन जीवन का उद्देश्य अच्छा इंसान बनना जब हम आप लोग अच्छा इंसान बनेंगे तभी अच्छे समाज का निर्माण हो पाएगा ।

उन्होंने बच्चों को गर्म मोजे और गर्म टोपी भी बांटी। इसी मौके पर डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी निशा गुप्ता ने भी स्कूल की गुणवत्ता तथा बच्चों की खूब सराहना की और बच्चों की मेहनत का श्रेय उनके गुरुजनों को दिया। तथा राजकीय उच्च पाठशाला के कार्य को भी खूब सराहा
इसके उपरांत बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्रों को इनाम बांटे के इस मौके पर पंचायत प्रधान संदीप चंदेल एसएमसी प्रधान राजीव चंदेल, बंटी कुमार, पूर्व सेवा निवृत प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा, गुरबचन सिंह रणदीप सिंह, नरोतम सिंह, विनोद कुमार, नरेश कुमार हुकम चंद आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें