कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

30 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव, मेडिकल कॉलेजों में 120 तकनीशियन पद भरने को मंजूरी**

कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले

30 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव, मेडिकल कॉलेजों में 120 तकनीशियन पद भरने को मंजूरी**

शिमला।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कैबिनेट ने हाई कोर्ट के आदेशों के अनुरूप पंचायत चुनाव 30 अप्रैल से पहले करवाने पर सहमति जताई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग को चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में खाली पड़े तकनीकी स्टाफ के 120 पदों को भरने की मंजूरी भी दी गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कैंसर विभाग खोलने का फैसला लिया गया है, जिसके लिए 250 पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक माह पहले (एडवांस) देने को भी मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट ने डिजास्टर मैनेजमेंट सेल में 11 नए पद सृजित करने तथा राजस्व विभाग में स्टाफ की कमी को देखते हुए रेवेन्यू अधिकारियों की पुनर्नियुक्ति का निर्णय लिया है।

वहीं स्टाफ नर्स भर्ती की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के स्थान पर बढ़ाकर 18 से 45 वर्ष कर दी गई है। साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को पांच वर्ष की अतिरिक्त छूट देने का भी फैसला किया गया है।

कैबिनेट ने प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी बहाल करने के तहत शिमला-दिल्ली और धर्मशाला के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने को मंजूरी दी है। इसके अलावा शिमला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का नया आइस स्केटिंग रिंक बनाने पर भी सहमति बनी है।

मंत्रिमंडल ने फूड न्यूट्रीशन पॉलिसी को मंजूरी देते हुए कंडाघाट में फूड सेफ्टी लैब खोलने का निर्णय लिया है, जिसमें 26 विभिन्न खाद्य मानकों को स्वीकृति दी गई है।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें