अलकनंदा नदी में डूबे दो युवक, तैरते हुए पानी में फंस गए थे तीन; एक को बचाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में बुधवार को दो युवक अलकनंदा नदी में डूब गए। ये दोनों युवक बिहार के मुजफ्फरपुर के निवासी थे। घटना के बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) और स्थानीय प्रशासन ने गहन तलाशी अभियान चलाया और दोनों युवकों के शव बरामद किए। यह घटना दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे चौरास पुल के पास हुई।

गहरे पानी में फंस गए 

जानकारी के मुताबिक, तीन युवक नदी में तैरने के लिए गए थे, लेकिन अचानक वे गहरे पानी में फंस गए और डूबने लगे। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया, जबकि बाकी दो युवक नदी में डूब गए।

शव नदी से निकाले गए

घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। करीब कुछ समय बाद दोनों डूबे हुए युवकों के शव नदी से निकाले गए।

कहां के थे दोनों युवक?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, डूबे हुए दोनों युवकों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले आयुष राज (20) और हर्षराज कौशिक (19) के रूप में हुई है। बचाए गए युवक का नाम दिव्यांशु (21) है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के मऊ का निवासी है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि युवकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर सभी सुरक्षा इंतजामों को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

खौफनाक: 5 साल की बच्ची से रेप-हत्या के जुर्म में 13 साल का लड़का गिरफ्तार

‘इमेजिका थीम पार्क’ में घूमने गया था 8वीं क्लास का छात्र, हार्ट अटैक से वहीं हो गई मौत

Latest India News

Source link

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सेनापति ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के समक्ष एक और छल कपट का खेल करने का प्रयास किया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सेनापति ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के समक्ष एक और छल कपट का खेल करने का प्रयास किया है।

नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्ता पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा बिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास पर देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस

नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्तापत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहाबिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास परदेश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सेनापति ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के समक्ष एक और छल कपट का खेल करने का प्रयास किया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार के मीडिया सलाहकार द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सेनापति ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के समक्ष एक और छल कपट का खेल करने का प्रयास किया है।

नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्ता पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा बिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास पर देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस

नालागढ़ में सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की पत्रकार वार्तापत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहाबिहार के 35 नेता अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रवास परदेश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मनाया जा रहा बिहार दिवस