नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कई मंत्रियों के साथ नालागढ़ में एक दिवसीय दौरा किया। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा जनसभाओं के माध्यम से प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और क्षेत्र की जनता से वोट की अपील की है। और कहा है कि प्रदेश में मौजूद कांग्रेस की सरकार है और आप यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजें और जो भी काम बावा हरदीप सिंह उनके पास लेकर आएंगे उसे प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रति पक्ष पर भी मुकेश अग्निहोत्री ने जमकर निशाना साधा और कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है जिसके चलते वह हर जगह गिर गए गिर गए सरकार गिरने वाली है की बात करते रहते हैं उन्होंने कहा कि जब पिछले दिनों प्रदेश में कंगना रनौत आई थी तो सड़क पर जयराम ठाकुर गिर गया था जिसके चलते उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया था और हर जगह वह ढिंढोरा पीट रहे हैं कि गिर गए गिर गए गिर गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास मौजूद 38 विधायक है और सरकार बहुमत में है उन्होंने कहा कि उपचुनाव की तीन की तीनों सीटें जीतकर आंकड़ा 41 पहुंच जाएगा और जिला सोलन की पांच की पांच सीटों पर अब कांग्रेस का कब्जा हो जाएगा और भाजपा का यहां से पहले ही सफाया है और एक सीट नालागढ़ की आजाद उम्मीदवार ने जीती थी जिसके बाद अब बाई इलेक्शन में भाजपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व में विधायक रहे कृष्ण लाल ठाकुर यह नहीं बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा क्यों दिया।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का एक बड़ा इतिहास रहा है कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो यहां से कांग्रेस का विधायक होता है और अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो यहां का विधायक भाजपा का होता है लेकिन अब सरकार भी कांग्रेस की है और यहां की जनता को भी पता है कि कांग्रेस का उम्मीदवार कौन है और अब इस इतिहास को बदल दिया जाएगा और बावा हरदीप सिंह यहां से भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद विधानसभा पहुंचेंगे।