खुराणी गाँव में बाघ का आतंक , बकरी को बनाया निवाला
स्वारघाट —- राजेंद्र ठाकुर
उपमंडल स्वारघाट की री पंचायत के खुराणी गाँव के ग्रामीण बाघ के आतंक से सहमे हुए है | बाघ ने खुराणी गांव के चेत राम पुत्र राम लाल की बीटल नस्ल की बकरी को अपना निवाला बनाया है | इससे पशुपालक चेत राम को करीब 25 हजार रूपये का नुक्सान हुआ है | बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बाघ ने आतंक मचा रखा है और दिन-दिहाड़े ग्रामीणों को खेतो , रास्तो व घरो के पिछवाडो में घात लगाये मिल रहा है | जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है |
पशुपालक चेत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर शाम उसने अपनी बकरियों को चरने के लिए छोड़ा था और शाम के समय जब सभी बकरियों को घर वापिस लाया तो एक बकरी जोकि बीटल नस्ल की थी गायब थी | उसने परिजनों के साथ आसपास के जंगल में देर रात तक बकरी को ढूढ़ा लेकिन कोई पता नहीं चल पाया | इसके बाद सुबह के समय बकरी जंगल में मृत अवस्था में मिली | चेत राम ने विभाग से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है |