नालागढ़ के प्लासडा में स्थापित किन वैन pvt में कैमिकल के पानी के टैंक गिरने से दो कामगारों की मौत
कंपनी की लापरवाही आई सामने ।
पुलिस से जानकारी के अनुसार के एक कामगार कैमिकल के टैंक में पानी के नमूने लेने के लिए जैसे टैंक में उतरा और पांव फिसल कर टैंक में गिर गया और उसको बचाने के एक दूसरा कामगार नीचे गिरा और एक की मौके पर ही मौत हो गई जिसको अन्य कामगारों की सहायता से नालागढ़ अस्पताल में ईलाज के लिए ले गया जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे कामगार को बद्दी esi अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई । नालागढ़ पुलिस एस एच अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी ।
कामगारों के बयानों के अनुसार के कंपनी के अंदर बड़े बड़े कैमिकल टैंक बने है जिस टैंक में प्रवासी कामगार गिरा वह आर ओ टैंक बने है और उसमें fcl कैमिकल डाला गया था ।जिस कारण राजू राज ऑपरेटर और एक अन्य कामगार गिरा । मृतक कामगार के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे जिस कारण दोनों कामगारों की मौत हो गई और कंपनी प्रबंधकों के ऊपर मामले को रफा दफा करने के लगाए आरोप
जब इस बारे कंपनी प्रबंधक से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने टाल मटोल कर रहे ।