स्पेशल डिटेक्शन टीम ने पकड़ी साल की सबसे बड़ी चरस की खेप , कुल्लू का युवक गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्पेशल डिटेक्शन टीम ने पकड़ी साल की सबसे बड़ी चरस की खेप , कुल्लू का युवक गिरफ्तार
स्पेशल डिटेक्शन टीम ने पकड़ी साल की सबसे बड़ी चरस की खेप , कुल्लू का युवक गिरफ्तार

स्वारघाट — राजेंद्र ठाकुर

 

जिला बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने इस साल की सबसे बड़ी चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है । स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्वारघाट के करमाला के पास कार चालक कुल्लू के व्यक्ति से 3 किलो 39 ग्राम चरस की खेप पकड़ी है । टीम ने आरोपी व्यक्ति को आगामी कार्यवाही हेतु पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है । आरोपी की पहचान अजय कुमार उम्र 26 साल सुपुत्र मोती राम निवासी गांव सिहण डाकघर बजाहरा तहसील सैंज जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है ।
जानकारी के अनुसार टीम ने कीरतपुर- नेरचौक फोरलेन पर करमाला के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान टीम ने कुल्लू से आ रही कार नम्बर एचपी 01 के 9360 को चेकिंग के लिए रोका और जब चालक सीट के नीचे रखें हुये बैंग की तलाशी लेने पर कार चालक के कब्जे से 3 किलो 39 ग्राम चरस बरामद हुई । बता दें कि बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है । यह टीम एक के बाद एक नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेजने का काम कर रही है । अभी हाल ही में इस टीम ने 1 किलो 511 ग्राम चरस की बड़ी खेप पकड़ी थी कि अब टीम ने इस साल की सबसे बड़ी खेप 4 नवम्बर देर रात को पकड़ी है जोकि 3 किलो 39 ग्राम चरस है ।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool