खोबल जंगल में विगत रात्रि खैर के पेड़ काटते हुए 2 वन काटुओं को गिरफ्तार कर 24 मोछे खैर की लकड़ी एवं गाड़ी को कब्जे में लिया है

खोबल जंगल में विगत रात्रि खैर के पेड़ काटते हुए 2 वन काटुओं को गिरफ्तार कर 24 मोछे खैर की लकड़ी एवं गाड़ी को कब्जे में लिया है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामशहर वन परिक्षेत्र के अधीन बिफर बीट के खोबल जंगल में विगत रात्रि खैर के पेड़ काटते हुए 2 वन काटुओं को गिरफ्तार कर 24 मोछे खैर की लकड़ी एवं गाड़ी को कब्जे में लिया है। इस मामले में 3 फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र रामशहर राजेश पठानिया की टीम डिप्टी रेंजर रविंद्र कुमार, बीओ जोगिंदर सिंह, वनरक्षक देवराज, जगदीश, अनिल कुमार, मुकेश, विनोद कुमार व दीप राम ने नाकाबंदी के दौरान बिफर बीट के खोबल जंगल में वन काटुओं से 24 मोछे खैर, आरा मशीन, मोबाइल अपने कब्जे में कर लिए हैं।

पकड़े गए आरोपितों में अर्जुन शर्मा (31) पुत्र महेन्द्र गांव व डाकघर अप्पर अन्दौरा तहसील अम्ब जिला ऊना और जितेन्द्र कुमार (35) पुत्र कपिल देव निवासी, गांव पका बरोह डाकघर, तहसील व जिला हमीरपुर शामिल हैं। वन विभाग की टीम ने टैंपो को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों ने दीपावली के दिन भी इसी जंगल से खैर के काटने का जुर्म कबूल कर लिया है। डीएफओ नालागढ़ वन मंडल अधिकारी विकल्प यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी छानबीन जारी कर दी है।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool