पंजपीरी चौक पर ट्रक की चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से घायल, एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंजपीरी चौक पर ट्रक की चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से घायल, एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन

स्वारघाट —- राजेंद्र ठाकुर

गुरूवार दोपहर करीब अढाई बजे पुराने नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर पंजपीरी से ज्योरीपतन जाने वाले चौक पर एक युवक ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया | घायल युवक को निजी वाहन से एम्स बिलासपुर ले जाया गया है | युवक की पहचान महावीर शर्मा उम्र 19 साल पुत्र बबलू शर्मा निवासी गाँव भटेड डाकघर जकातखाना तहसील श्री नैना देवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है |
जानकारी के अनुसार युवक महावीर शर्मा ने सामान की बोरी को बस के माध्यम से घर लेकर जाना था | जब वह सामान की बोरी को सडक की दूसरी साइड को ले जा रहा था तो इस दौरान स्वारघाट की तरफ से एक ट्रक नम्बर एचपी24एफ 4692 आया | ट्रक चालक ने पुराने नेशनल हाईवे से जुडी स्वारघाट ज्योरिपतन सडक की तरफ जाना था | जैसे ही ट्रक चालक ने ट्रक को चौक पर घुमाया तो युवक कंडक्टर साइड से ट्रक की चपेट में आ गया और युवक सडक किनारे लगी आरसीसी दीवार और ट्रक के बीच बुरी तरह से फंस गया | इस दौरान शोर मचाने पर ट्रक चालक ने ट्रक को रोक दिया और युवक को निकालकर निजी वाहन से एम्स बिलासपुर पहुँचाया गया, जहाँ पर उसका उपचार चला हुआ है | पक्की दीवार और ट्रक के बीच फंसने से युवक को काफी चोटें आई है |

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool