*सेंट लुक्स स्कूलपरिसर में एक पेड़ पर रात को आसमानी बिजली गिरी, बिल्डिंग को पहुंचा नुक्सान,
सोलन में स्थित सेंट लुक्स स्कूल में रात को एक बड़ा हादसा हुआ। आसमानी बिजली गिरने के कारण स्कूल बिल्डिंग के कई शीशे टूट गए। यह आसमानी बिजली स्कूल परिसर के अंदर एक पेड़ पर गिरी । आसमानी बिजली रात को 1:58 पर गिरी यदि यह दिन के समय गिरती तो एक बड़ा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और किसी की जान भी जा सकती थी, घटना के बाद स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
फिलहाल, किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन स्कूल बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। स्कूल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
manager St luks school P sahayaraj ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को एक बजकर आठवन मिनट पर जोर से धमाके की आवाज हुई और सुबह स्कूल की सिक्योरिटी ने उन्हें अवगत करवाया कि स्कूल परिसर में आसमानी बिजली गिरने की वजह से बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा कि गिरिमत यह रिकी हादसा रात के समय हुआ यदि दिन में होता तो किसी की भी जान जा सकती थी
