लॉरेट फार्मेसी संस्थान में तीन दिवसीय एच पी टी यू युवा महोत्सव का आगाज
ज्वालामुखी सतीश कुमार
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संसथान में तीन दिवसीय एच पी टी यू युवा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ I युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि श्री संजय रतन स्थानीय विधायक जवालाजी, एच पी टी यू डीन एकेडेमिक्स एवं चेयरमैन ऑफ़ प्रोग्राम डॉ जय देव, संसथान के प्रबंध निर्देशक डॉ रण सिंह, उप मंडलीय न्यायाधीश जवालाजी डॉ संजीव कुमार, स्पेशल गेस्ट श्री मति रित्तू रतन सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ोली पंचायत प्रधान श्री मति रीता ने शुभारम्भ किया I महोत्सव के आयोजन सचिव डॉ. एम् एस आशावत निर्देशक एवं प्राचार्य ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया और अपने विचारों से अभिबादन किया I डीन एकेडेमिक्स एवं चेयरमैन ऑफ़ प्रोग्राम डॉ जय देव ने अपने विचारों में बताया की तकनिकी यूनिवर्सिटी हर साल युवा महोत्सव का आयोजन करती हे जो की इस बार लॉरेट फार्मेसी संसथान कथोग में आयोजित किया जा रहा हे i महोत्सव में लगभग पच्चीस इंजीनियरिंग और फार्मेसी महाविद्यालय के 800 छात्र छात्राएं बिभिन नृत्य गतिविधियो में भाग ले रहे हे i जिसमे ग्रुप लोक नृत्य, एकल नृत्य, ग्रुप डांस फ्री स्टाइल , स्किट ड्रामा, ग्रुप डांस पेट्रियोटिक थीम जैसी प्रतियोग्ताएं होगीं i महोत्सव के समन्वयक डॉ विनय पंडित ने प्रोग्राम की रूपरेखा से अवगत करवाया i सह समन्वयक प्रोफेसर डॉ सीपीएस वर्मा तथा डॉ अमर दीप ने धन्यवाद प्रस्ताव से प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया i इस अवसर पर संसथान के स्टेज समिति इंचार्ज डॉ प्रवीण कुमार, कल्चर इवेंट इंचार्ज डॉ अदिति कौशिक, सर्टिफिकेट समिति इंचार्ज डॉ शिव कुमार, रजिस्ट्रेशन समिति इंचार्ज डॉ तरुण कुमार , परिवहन एवं आवास समिति इंचार्ज सहायक आचार्य निखिल कुमार, प्रेस और मीडिया इंचार्ज सहायक आचार्य देवराज शर्मा एवं स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे i
