कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा: पिकअप ट्रक से टकराई, चालक की मौत
स्वारघाट, [24June]:(राजेंद्र ठाकुर) कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर समलेटू के पास मंगलवार तड़के एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय चमन लाल पुत्र खेम चंद, निवासी गांव हवानी, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, चमन लाल अपनी पिकअप (HP65A-2302) में फूलगोभी लादकर मंडी से अमृतसर मंडी की ओर जा रहा था। तड़के करीब डेढ़ बजे जब वह समलेटू के पास फोरलेन पर पहुंचा, तो उसकी पिकअप आगे चल रहे ट्रक (HP64D-7392) के पीछे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे बुरी तरह घुस गया।
हादसे की भयावहता ऐसी थी कि पिकअप चालक चमन लाल वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गया और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मलबा हटाने और शव को बाहर निकालने के लिए ट्रैफिक थाना भगेड के पुलिस कर्मियों अजय कुमार और उनके साथियों को अन्य वाहन चालकों की मदद से काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चालक का जीवन समाप्त हो चुका था।
यातायात पुलिस थाना भगेड में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर एम्स बिलासपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
