नालागढ़ में गऊ रक्षा दल की अहम बैठक: देवराज चौधरी बने हिमाचल प्रदेश के चीफ एडवाइजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालागढ़, 2 अगस्त 2025:गऊ तस्करी पर रोक और गऊ वंश के संरक्षण को लेकर गऊ रक्षा दल सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में आज नालागढ़ के एक निजी होटल में गऊ रक्षा दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दु तख्त के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सतीश कुमार ने की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य गऊ तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने और बेसहारा गऊ वंश के संरक्षण के लिए रणनीति तैयार करना रहा।

इस बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें शामिल थे:राष्ट्रीय सचिव बाबा जय किशन हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सैनी पंजाब अध्यक्ष निक्सन धीमान चेयरमैन दीपक शर्मा संगठन मंत्री पुष्पिंदर धीमान सचिव गोपाल ठाकुर श्री हिन्दु तख्त हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष यशपाल शर्माऔर गऊ रक्षा दल के अन्य एक्जीक्यूटिव सदस्यगण।

देवराज चौधरी को मिला बड़ा दायित्व

बैठक के दौरान गऊ सेवा में लंबे समय से सक्रिय देवराज चौधरी को गऊ रक्षा दल हिमाचल प्रदेश का चीफ एडवाइजर नियुक्त किया गया। वहीं उनके साथ आए राम प्रताप को एक्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया। नियुक्ति की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार, राष्ट्रीय सचिव बाबा जय किशन और कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सखयांण ने संयुक्त रूप से की।

गऊ सेवा को लेकर प्रतिबद्ध

सतीश कुमार ने कहा कि देवराज चौधरी वर्षों से बागबानिया क्षेत्र में अपनी गौशाला के माध्यम से गऊ सेवा कर रहे हैं और उनका अनुभव हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में गऊ रक्षा के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

देवराज चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में गऊ तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकना समय की आवश्यकता है। प्रशासन से आग्रह है कि सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गऊ वंश को चिन्हित कर ‘काऊ सेंचुरी’ में सुरक्षित स्थानांतरित किया जाए।” उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें