शिमला, 02 अगस्त 2025 चमन शर्मा
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित पदमदेव परिसर में आज आकांक्षात्मक विकास खंड छौहारा एवं कुपवी के लिए सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि जनारथा ने अपने संबोधन में कहा कि छौहारा व कुपवी खंडों में सरकार, प्रशासन व जनता के संयुक्त प्रयासों से बेहतर कार्य हो रहा है और नीति आयोग ने तीन संकेतकों में सुधार दर्ज किया है। यह सब प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों खंड शीघ्र ही “आकांक्षात्मक विकास खंड” की श्रेणी से बाहर निकलेंगे।
जनारथा ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है जिससे ग्रामीण महिलाओं को घर बैठे स्वरोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को हिम ईरा ब्रांड के तहत संगठित किया है और हिमाचल के उत्पाद अब वैश्विक स्तर पर पहुंच रहे हैं।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि स्थानीय उत्पादों को स्वयं सहायता समूहों से ही खरीदें ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।
सम्मानित हुए अधिकारी व कर्मचारी
समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीडीओ कुपवी व छौहारा, सीडीपीओ कुपवी व छौहारा, बीपीओ छौहारा व कुपवी, एमएमएस विशेषज्ञ छौहारा, कृषि विशेषज्ञ कल्पना व राकेश शर्मा, एबीएफ शीतल शर्मा, एनआरएलएम एरिया कोऑर्डिनेटर छौहारा, तथा एनआरएलएम कुपवी मिशन एग्जीक्यूटिव को सम्मानित किया गया।
स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
आकांक्षा हाट के तहत दोनों विकास खंडों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी पदमदेव परिसर में लगाई गई है, जो 8 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। मुख्यातिथि ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की।
