वन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प2 अगस्त 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालागढ़ जिला द्वारा प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में

नालागढ़, हिमाचल प्रदेश*नालागढ़ में सरकार के खिलाफ फूटा अ.भा.वि.प. का गुस्सा : सौम्या* *अ. भा. वि.प. हुई नालागढ़ में उग्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालागढ़ जिला द्वारा प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में नालागढ़ उप-मंडल अधिकारी परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद की प्रमुख मांगेछात्र संघ चुनावों की शीघ्र बहाली। ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया जाए।, राजनीतिक द्वेष के कारण शैक्षणिक संस्थानों की तालाबंदी रोकी जाए।, संस्थानों की बुनियादी संरचना को सुदृढ़ किया जाए।, मूल्यांकन प्रणाली को पारदर्शी और मजबूत बनाया जाए।, खनन माफियाओं और नशा तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाए।, विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए ,आपदा प्रभावित परिवारों को तुरंत मुआवज़ा दिया जाए।इस प्रदर्श में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालागढ़ जिला के बारोटीवाला, राम शहर इकाई से भी कार्यकर्ता शामिल हुए|विद्यार्थी परिषद का कहना है कि “प्रदेश सरकार छात्रों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। छात्रों की आवाज को दबाना अब बंद होना चाहिए। यदि यह जनविरोधी रवैया बंद नहीं हुआ तो एबीवीपी उग्र आंदोलन का बिगुल बजा देगी।”एबीवीपी बड़ोटीवाला इकाई ने यह स्पष्ट किया कि यदि समय रहते प्रशासन और सरकार ने इन मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं की, तो छात्र शक्ति सड़कों पर उतरकर जवाब देगी और इसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।परिषद ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इन माँगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती, तो पूरे प्रदेश में जनांदोलन तेज़ किया जाएगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार युवाओं की आवाज को गंभीरता से सुने और शीघ्र ठोस कदम उठाए।जारीकर्ता आशा राणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें