पंजाब से बड़ी और दर्दनाक खबर… जालंधर-होशियारपुर रोड पर देर रात एलपीजी से भरे टैंकर में भीषण धमाका हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग झुलसकर घायल हो गए हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
होशियारपुर के मंडियाला गांव के पास देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मिनी ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर पलट गया और कुछ ही सेकंड बाद उसमें जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के कई घर भी आग की चपेट में आ गए।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बड़ी संख्या में एंबुलेंस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर यातायात को रोक दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना भीषण था कि आसपास के घरों की छतें तक उड़ गईं। वहीं पंजाब सरकार के मंत्री रवजोत सिंह ने इसे बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा बताते हुए कहा कि स्थिति शब्दों में बयान करना मुश्किल है।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन हादसे में झुलसने वालों की संख्या कितनी है इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
