इनडोर स्टेडियम में 103 ने किया स्वैच्छिक रक्तदानबद्दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बद्दी (प्रभजीत पम्मी )

इंडोर स्टेडियम में 103 ने किया स्वैच्छिक रक्तदानबद्दी।भरातत्वा इंटरप्राइजेज व टारगेट ग्रीन जोन द्वारा इनडोर स्टेडियम में आयोजित पहले रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि सीईओ बीबीएनडीए व अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त सोनाक्षी तोमर ने किया।पीजीआई ब्लड काउंसिल चंडीगढ़ की डॉ. मनप्रीत कटारिया की अगुवाई में टीम ने रक्त एकत्रित किया। वहीं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला की टीम ने औपचारिकताएं पूरी कराने में सहयोग दिया।शिविर में 103 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण पेश किया। सभी दाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।मुख्यातिथि सोनाक्षी तोमर ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे शिविर जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी साबित होते हैं। आयोजकों ने घोषणा की कि वे साल में कम से कम दो रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। साथ ही भविष्य में सफाई अभियान, पौधरोपण और जागरूकता मुहिम भी चलाने की योजना है।इस अवसर पर थाना प्रभारी बद्दी शिव राम कृष्ण, एडवोकेट सुमित शर्मा, बलबीर सिंह, मान सिंह मैहता सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।—इन्होने किया रक्तदानहीरेन्द्र कुमार, विश्वविक्रम, वीरेंद्र, सुमित, बलविंदर, अमरजीत, रवि, पीयूष, अमृत, अनीश, राजीव, पुलकित, विकास, हेमराज, राजा, अमृत राणा, तरंजन, दीनू, दुष्यंत, सुभाष ठाकुर, प्रदीप, मनीष, लवली, रोहित, नितीश, मुजाकर अली, मंजीत, महेश, प्रशांत, देवी दयाल, राकेश, प्रीतम, नरेश, राज कुमार, प्रदीप ठाकुर सहित कुल 103 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें