तीन युवक घायल, दो पठानकोट व एक टांडा रेफर — जगीर गांव में नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
मठोली के समीप दर्दनाक सड़क हादसा — शादी समारोह में जा रही कार अनियंत्रित होकर टकराई, चालक की मौत
तीन युवक घायल, दो पठानकोट व एक टांडा रेफर — जगीर गांव में नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
लोकेशन: कांगड़ा
विजय समयाल
कांगड़ा जिला के पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत मठोली के समीप बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार (HP-97A-8520) चालक विवेक चौधरी निवासी फतेहपुर ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे जा टकराई। हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमन (26) पुत्र स्व. रूप लाल, अजय निवासी राजा का तालाब, और ललित चौधरी पुत्र स्व. राम कुमार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चारों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 230/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 281 और 106 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जहां पैतृक गांव जगीर में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार में स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओपी चौधरी, सूरजकांत, जिला परिषद सदस्य संजीव पराशर, राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश दत्त कालिया, समर राणा, तथा मनी ददोच पंचायत प्रतिनिधि सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए। एसपी नूरपुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन का नियंत्रण होकर दुर्घटना हुई है जिसमे एक युबक की मौत व तीन अन्य गम्भीर रुप से घायल हो गये है जांच जारी है
फोटो: पैतृक गांव जगीर में अंतिम संस्कार के दौरान नम आंखों से अंतिम विदाई देते लोग।








