हिमाचल के लड़के का बिहार के छप्परा में हत्या परिजनों में ससुराल वालों पर हत्या की जताई आशंका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिमाचल के लड़के का बिहार के छप्परा में हत्या परिजनों में ससुराल वालों पर हत्या की जताई आशंका उन्होंने बताया की उनके लड़के की शादी बिहार में छपरा हुई थी और वह
लड़के के परिजनों ने बताया की उनका लड़का विधानसभा जयसिंहपुर का कोटलू गांव से बिहार में छपरा जिला में अपने ससुराल जाता है 5 तारीख को और 7 तारीख को 10:00 बजे वहां पहुंचता है और रात को घर वालों से कोटलु में बात होती है और जब सुबह पता चलता है उनके लड़के ने फांसी लगा ली है जिस कारण उसकी मौत हो गयी !घर वालों को की उसका मर्डर हो गया है
मृतक के पिता ने बताया की उनके बेटे की शादी एक साल पहले बिहार के छप्परा जिले में हुई थी और उसी समय से वह घर वालों को की उसका मर्डर हो गया है

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के टैक्स जमा ना होने के चलते ट्रांसपोर्टरों में भारी रोषट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापनजल्द टैक्स जमा करवाने की उठाई मांगसरकार और प्रशासन को चेतावनी देकर कहा गया अगर जल्द नहीं हुई मांग पूरी तो होगा धरना प्रदर्शन : हंसराज चंदेल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के टैक्स जमा ना होने के चलते ट्रांसपोर्टरों में भारी रोषट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापनजल्द टैक्स जमा करवाने की उठाई मांगसरकार और प्रशासन को चेतावनी देकर कहा गया अगर जल्द नहीं हुई मांग पूरी तो होगा धरना प्रदर्शन : हंसराज चंदेल