गुल्लरवाला स्थित किराये की इमारत में छापा मार अवैध देह व्यापारका भंडाफोड़ किया

बद्दी पुलिस ने देह व्यापार का मामला दर्ज करके 11 महिलाओं को बचाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुल्लरवाला स्थित किराये की इमारत में छापा मार अवैध देह व्यापार
का भंडाफोड़ किया !

बद्दी पुलिस ने देह व्यापार का मामला दर्ज करके 11 महिलाओं को बचाया
बद्दी पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 महिलाओं को बचाया और कई आरोपियों पर कार्रवाई की । पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुल्लरवाला स्थित किराये की इमारत में छापा मारा, जहां अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा था । पुलिस ने मौके से 7 लोगों, जिसमें 1 महिला भी शामिल है, पर कार्रवाई करते हुए धारा: 3, 4, 5 अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस ने छापेमारी के दौरान नकदी, दस्तावेज़ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की । बद्दी पुलिस ने सभी बचाई गई महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है !
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की गुल्लरवाला स्थित एक बिल्डिंग में देहव्यापार करवाया जा रहा है।इस शिकायत पर एसपी बद्दी विनोद के निर्देशों पर एसएचओ बद्दी के नेतृत्त्व में टीम का गठन किया और पुख्ता सूचना के बाद शनिवार देर शाम गुल्लरवाला स्थित किराये की इमारत में छापा मारा, जहां अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा था । पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया । पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी महिला व सात अन्यों के खिलाफ बद्दी थाना में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पीडि़त महिलाओं के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा ।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है , इस दौरान 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया और मौके से 7 लोगों, जिसमें 1 महिला भी शामिल है, पर कार्रवाई करते हुए अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है । उन्होंने बताया की पुलिस ने छापेमारी के दौरान नकदी, दस्तावेज़ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है ।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के टैक्स जमा ना होने के चलते ट्रांसपोर्टरों में भारी रोषट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापनजल्द टैक्स जमा करवाने की उठाई मांगसरकार और प्रशासन को चेतावनी देकर कहा गया अगर जल्द नहीं हुई मांग पूरी तो होगा धरना प्रदर्शन : हंसराज चंदेल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के टैक्स जमा ना होने के चलते ट्रांसपोर्टरों में भारी रोषट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापनजल्द टैक्स जमा करवाने की उठाई मांगसरकार और प्रशासन को चेतावनी देकर कहा गया अगर जल्द नहीं हुई मांग पूरी तो होगा धरना प्रदर्शन : हंसराज चंदेल