नालागढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल ने की पत्रकार वार्ता
प्रदेश सरकार पर किया जमकर हल्ला कहा
खुद के लिए तो सुखविंदर सरकार हो सकती है सुखी,जनता के लिए सुख की सरकार नहीं,दुख की सरकार
पिछले दो वर्षों से लगातार प्रदेश में खनन माफिया, नशा माफिया, स्क्रैप माफिया सक्रिय : बिंदल
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नालागढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की सुखविंदर सिंह ठाकुर की सरकार पर जमकर हल्ला बोला और कहा कि सुखविंदर ठाकुर की सरकार अपने लिए तो सुख की सरकार हो सकती है लेकिन जनता के लिए वह दुख की सरकार है और पिछले दो वर्षों में प्रदेश में खनन माफिया,नशा माफिया और स्क्रैप माफिया सक्रिय है और लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और आए दिन प्रदेश के हर जिले से कभी किसी सरकारी अधिकारी को भगा -भागकर पीटा जा रहा है तो कहीं किसी फॉरेस्ट कमी को बांधकर उसके सामने खेर का ट्रक भर कर ले जाया जा रहा है और उस कर्मचारी ने पता नहीं कैसे भाग कर जान बचाई होंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण तौर पर बिगड़ चुकी है और सरकार उसको सुधारने में नाकाम साबित हुई है।
राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि वह इस माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और यह माफिया राज सरकार के सर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई इस बारे में शिकायत करता है तो उसके ऊपर ही उल्टा एक्शन होता है और अगर कोई इसकी वीडियो बनाकर मीडिया को देता है तो वीडियो बनाने वाले पर ही उल्टा के रजिस्टर्ड हो जाते हैं। उन्होंने प्रदेश की पुलिस पर भी मूक दशक बनकर तमाशा देखने की बात कही है और उन्होंने कहा है कि अगर कोई ईमानदार अधिकारी काम करता है तो उसे ट्रांसफर कर दिया जाता है उसके ऊपर कारवाई हो जाती है।
राजीव बिंदल इन सभी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार ने दूध के विज्ञापन पर ही 5 करोड रुपए खर्च कर दिए हैं जबकि उसने किसानों के साथ जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है और वह देश का पहला राज्य बन गया है जिसने दूध की गारंटी पूरी की हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विभाग के अधिकारी सड़कों पर है और अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजीव बिंदल ने कहा कि ढाई वर्ष सरकार के कार्यकाल के दौरान आम आदमी का जीवन दुर्लभ हो चुका है और सरकार जिन बातों को लेकर सत्ता में आई थी उनमें से वह एक भी पूरा नहीं कर पाई है उन्होंने कहा कि जो भी जागना चाहता है उसे नोटिस आ जाता है। और प्रदेश के मुख्यमंत्री बीजेपी की बात करते हैं तो उन्होंने कहा कि वह भाजपा की चिंता करना छोड़ दे अपना और अपने प्रदेश की जनता के हित में काम करें अन्यथा प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री की चिंता कर देगी।
राजीव बिंदल से पूछे गए सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केंद्र के बड़े नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों बयान दिया था कि भाजपा के लोग कांग्रेस पार्टी में घुसे हुए हैं और उन्हें छांट-छांट कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में भी कुछ लोग घुसे हुए हैं और उन्हें भी पहचान करके बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
