अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल ने हिमाचल में बढ़ते नशे पर जताई चिंता, बोले – योग से जुड़कर दूर होगा नशा और हिमाचल की होगी शुद्धता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिमला(CHAMAN SHARMA)

हिमाचल प्रदेश राज भवन में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने निजी स्टाफ, अधिकारियों, कर्मचारियों और विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ योग कर योग से निरोग होने का संदेश दिया. इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि योग आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के महर्षियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है. साथ ही राज्यपाल ने हिमाचल में बढ़ते नशे पर भी चिंता व्यक्त की. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है लोग पूजा करते हैं तो नशा भी करते हैं. योग से जुड़कर शुद्धता होगी.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि महर्षि पतंजलि ने भगवान शिव के सानिध्य में योग को विस्तार दिया. आज योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के महर्षियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है. इस दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी, साथ ही योग दिवस पर हिमाचल में बढ़ते नशे पर भी चिंता व्यक्त की. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है लोग पूजा करने जाते हैं साथ ही नशा भी करते हैं. उन्होंने कहा की बुराइयों को दूर करना चाहिए. योग से जुड़कर नशा भी दूर होगा और हिमाचल की शुद्धता भी होगी. हिमाचल का दर्शन करने लोग श्रद्धा के साथ आते हैं ऐसे में हिमाचल के लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए.

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें