आईवी इंटरनेशनल स्कूल ने ‘भारत को जानो’ क्विज और हिंदी समूहगान प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
**शिमला, चमन शर्मा (1 सितंबर 2025।)
राजधानी स्थित *आईवी इंटरनेशनल स्कूल* के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए हाल ही में आयोजित ‘भारत को जानो’ अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और हिंदी समूहगान प्रतियोगिता में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
कालीबाड़ी में आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों की टीम ने शिमला के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और गहन ज्ञान से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।
वहीं, हिंदी समूहगान टीम ने अपनी रचनात्मकता और अद्भुत टीम वर्क का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मंदीप राणा ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि *“यह उपलब्धि हमारे छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। यह जीत हमारे स्कूल की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है
