रामशहर थाना क्षेत्र में जोबी गांव की ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक निजी बस सड़क पर पलट गई। इस बस में शादी समारोह से लौट रहे कुल 42 लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार, बस चालक ने तेज ढलान और मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें एम्स अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह दुर्घटना सोमवार दोपहर को हुई थी।

C
