‘मेरे पास भारत में कोई जमीन या घर नहीं, ना ही मैंने कभी सैलरी ली’, BJP के दावों पर सैम पित्रोदा का जवाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

sam pitroda rahul gandhi

Image Source : PTI
सैम पित्रोदा और राहुल गांधी

भाजपा के एक नेता द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने बुधवार को कहा कि उनके पास भारत में कोई जमीन, घर या शेयर नहीं है। भाजपा नेता एन आर रमेश ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के अधिकारियों सहित पांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की मदद से सैम पित्रोदा ने बेंगलुरु के येलहंका में 150 करोड़ रुपये का 12.35 एकड़ सरकारी भूखंड अवैध रूप से हासिल किया।

BJP नेता ने ED और कर्नाटक लोकायुक्त से की शिकायत

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के पूर्व पार्षद रमेश ने ED और कर्नाटक लोकायुक्त से शिकायत की है। पित्रोदा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘हाल ही में भारतीय मीडिया में, टेलीविजन और प्रिंट दोनों पर आई खबरों के मद्देनजर, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं-मेरे पास भारत में कोई जमीन, घर या शेयर नहीं है।’’

‘पूरे जीवन में ना को कोई रिश्वत दी और ना ली’

अमेरिका में रह रहे कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसके अलावा, भारत सरकार के साथ काम करने के दौरान- चाहे 1980 के दशक में प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ या 2004 से 2014 तक डॉ. मनमोहन सिंह के साथ- मैंने कभी कोई वेतन नहीं लिया।’’ पित्रोदा ने कहा, ‘‘इसके अलावा, मैं स्पष्ट रूप से यह बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि मैंने अपने पूरे जीवन में (83 साल में) भारत में या किसी अन्य देश में कभी भी कोई रिश्वत नहीं दी या स्वीकार नहीं की। यह पूर्ण सत्य है।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

पॉडकास्ट विवाद पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए कांग्रेस की होने वाली बैठक में शामिल होंगे या नहीं

‘राहुल गांधी और उद्धव का बहिष्कार करें हिंदू वोटर्स’, ऐसा क्यों बोले रामदास आठवले?

Latest India News

Source link

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के टैक्स जमा ना होने के चलते ट्रांसपोर्टरों में भारी रोषट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापनजल्द टैक्स जमा करवाने की उठाई मांगसरकार और प्रशासन को चेतावनी देकर कहा गया अगर जल्द नहीं हुई मांग पूरी तो होगा धरना प्रदर्शन : हंसराज चंदेल

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के टैक्स जमा ना होने के चलते ट्रांसपोर्टरों में भारी रोषट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापनजल्द टैक्स जमा करवाने की उठाई मांगसरकार और प्रशासन को चेतावनी देकर कहा गया अगर जल्द नहीं हुई मांग पूरी तो होगा धरना प्रदर्शन : हंसराज चंदेल