आज सुबह 7:29 बजे चमुंडा-धर्मशाला रोड पर इक्कू मोड़ के पास बैली होटल के नजदीक एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस पोस्ट योल को मिली सूचना के अनुसार, पिकअप सड़क से नीचे उतर गई। वाहन में मोगा, पंजाब से आए 20 से 25 तीर्थयात्री सवार थे।
हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायलों (एक महिला, दो पुरुष) ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। सभी अन्य घायलों का टांडा में इलाज जारी है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ टांडा भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और जांच जारी है।
