नालागढ़-रोपड़ रोड पर चलती कार बनी आग का गोला,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालागढ़-रोपड़ रोड पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
जगातखाना ब्रिज के पास कार में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली गाड़ी 1बद्दी जा रहे कार चालक ने आग से बचकर बचाई जान, दमकल ने पाया काबू! नालागढ़-रोपड़ हाईवे पर दहक उठी कार, पूरी तरह जलकर खाक!
अचानक इंजन से निकला धुआं, फिर आग की लपटों में घिरी कार!
यह कार रोपड़ से नालागढ़ की ओर आ रही थी। जैसे ही यह जगातखाना ब्रिज के पास पहुंची, कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में, धुआं एक बड़े बवंडर में बदल गया, और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि कार चालक बद्दी में किसी कंपनी के लिए जा रहा था। यह एक भयावह दृश्य रहा होगा, जिसमें आग की लपटें आसमान को छू रही थीं।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें