रोहड़ू में देह व्यापार का भांडा फोड़, एक गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोहड़ू में देह व्यापार का भांडा फोड़, एक गिरफ्तार

रोहड़ू। रोहड़ू पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का धंधा पकड़ने में सफलता हासिल की। SHO रोहड़ू अमित शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन कार्यालय भवन की तीसरी मंज़िल पर बने “न्यू सुख सदन” नामक गेस्ट हाउस में दबिश दी।

छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां देह व्यापार होता मिला। पुलिस ने मौके से 61 वर्षीय बलवंत कोटिया पुत्र श्री विद्या देव, निवासी गांव पगास, डाकघर खंगटेड़ी, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि बलवंत कोटिया “न्यू सुख सदन” नाम से डॉरमिट्री चला रहा था और इसे वेश्यालय के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।लड़की (पीड़िता) पंजाब की निवासी है और उसे पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है।

पुलिस ने मौके से एक युवती को भी रेस्क्यू किया है, जो पंजाब की रहने वाली बताई जा रही है। युवती को सुरक्षित निकालकर परामर्श केंद्र भेज दिया गया है।

पुलिस ने इस मामले में अनैतिक तस्करी (निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें