नशे के विरुद्ध बद्दी पुलिस की बड़ी कार्यवाहीबद्दी, 29 अगस्त 2025: पुलिस थाना बद्दी की टीम ने आज गांव गुल्लरवाला में गश्त और चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की।पुलिस ने विपिन कुमार पुत्र रतन सिंह, निवासी धमरोल, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश, के कब्जे से 980 प्रेगा कैप्सूल्स (Pregabalin Capsules) बरामद किए।यह मामला Drugs and Cosmetics Act के तहत आता है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दवाइयों को कब्जे में लिया है। आगे की जांच और कार्यवाही ड्रग इंस्पेक्टर बद्दी द्वारा की जा रही है।पुलिस की सतर्कता और लगातार गश्त ऐसे मामलों में नशे की रोकथाम में अहम भूमिका निभा रही है।
