हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ठगी का मामला मंडी ज़ोन निदेशक पर करोड़ों की ठगी के आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ठगी का मामला मंडी ज़ोन निदेशक पर करोड़ों की ठगी के आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज**
*
बलबंत सिंह ठाकुर ने MCL सदस्य बनाने के नाम पर लोगों से राशि वसूली, नालागढ़ मुख्यालय बंद कर ग़ायब

मुख्य समाचार:

नालागढ़, हिमाचल प्रदेश:
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ठगी का मामला के मंडी ज़ोन निदेशक बलबंत सिंह ठाकुर पर करोड़ों की ठगी के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता बलदेव राज ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।

बलदेव राज का आरोप है कि बलबंत सिंह ठाकुर ने उन्हें MCL मेरा क्लीन फ्यूल लिमिटेड का सदस्य बनाने के नाम पर 1.50 लाख रुपये की राशि ली। इसके अलावा सैकड़ों अन्य लोगों से भी इसी तरह की राशि वसूली गई। नालागढ़ में खोला गया मुख्यालय कुछ समय बाद बंद हो गया और आरोपी सम्पर्क सूत्र तोड़कर ग़ायब हो गए।

हाल ही में आरोपी को नालागढ़ स्थित अपने घर से सामान लेने के दौरान कुछ लोगों ने पकड़ लिया।

बैंक का रुख:
बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें है और नालागढ़ से कई शिकायतें मिल चुकी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपी की बैंक सदस्यता और निदेशक पद समाप्त करने की सिफारिश पंजीयन सहकारी सभाओं को भेजी जाएगी।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें